loader

CSR Initiative of Federal Bank in the presence of Bokaro MP - SRI BIRANCHI NARAYAN


आज दिनांक 18/10/2019 को सहयोग विलेज, चास बोकारो द्वारा संचालित बालगृह में फेडरल बैंक बोकारो के सौजन्य से बच्चों को बोकारो के विधयाक माननीय श्रीमान बिरंची नारायण जी के कर कमलों के द्वारा कम्बल और एक बक्सा का वितरण किया गया। इस अवसर पर कमलडीह के वार्ड न0 31 के वार्ड पार्षद प्रतिनिधि श्री सुमन राय जी, अमृत पार्क के प्रबंधक श्री राहुल कुमार जी, फ़ेडरल बैंक के धनबाद जोन के महाप्रबंधक श्री राजीवलोचन मोहन्ती जी के साथ फ़ेडरल बैंक के कर्मचारी एवं विधायक महोदय के साथ आये अनेक समाजसेवी गण इस कार्यक्रम में उपस्थित थे।